आज का यह लेख खाश होने वाला है, जिसमें मैं अपने पाठकों के लिए मेरा पहला Cryptocurrency निवेश अनुभव शेयर करूगां। जिससे आप भी आसानी से पैसे कमा सकते है।
इस ब्लॉग पर आने वाले अधिकतर लोग ऑनलाइन या पार्ट-टाइम पैसे कमाने में रुचि रखते है और इसी को मध्य नज़र रखते हुए, यह लेख लिखा है।
Disclaimer: मैं निवेश सलाहकार नहीं हूँ, इसलिए किसी भी निवेश से पहले स्वयं विश्लेषण करें। यहाँ मैं अपना व्यक्तिगत अनुभव शेयर करूँगा।
My Cryptocurrency Investment
कुछ महीने पहले Cryptocurrency मार्किट में बड़ी उछाल देखी गई थी, जिसमें बिटकॉइन, एथेरियम, ड़ोगकॉइन और अन्य सभी बड़े कॉइन ऊंचाई पर थे।
लेकिन 10 जुलाई 2021 तक यह उछाल कम हुआ और उस समय ही मैंने Cryptocurrency में निवेश करने का सोचा। हालांकि मैं क्रिप्टो मार्किट को लंबे समय से फॉलो कर रहा हूँ और सही कॉइन व समय ढूंढ रहा था।
20 जुलाई 2021 तक अधिकतर कॉइन की कीमत काफी नीचे आ गयी थी और मैंने 40,000 रुपए निवेश करने का सोचा। चूंकि Cryptocurrency में यह मेरी पहली इनवेस्टमेंट थी, इसलिए मैंने ज्यादा बड़ी राशि नहीं ली।
इस टेबल अनुसार आप निवेश व प्रॉफिट समझ सकते है।
कॉइन | निवेश राशि (20, जुलाई 2021) | राशि (8, अगस्त 2021) | प्रॉफ़िट |
Bitcoin (BTC) | 13,000 रुपये | 17,485 रुपये | 4,485 रुपये |
Ethereum (ETH) | 13,000 रुपये | 19,572 रुपये | 6,572 रुपये |
Dogecoin (DOGE) | 9,000 रुपये | 12,060 रुपये | 3,060 रुपये |
Shiba Inu (SHIB) | 4,000 रुपये | 4,680 रुपये | 680 रुपये |
Tron (TRX) | 1,000 रुपये | 1,406 रुपये | 406 रुपये |
कुल निवेश 40,000 रुपये पर 15,701 रुपये प्रॉफ़िट 20 दिनों में हुआ है, यानि लगभग 40 प्रतिशत मुनाफा हुआ। क्यूंकी निवेश ट्रांसेक्शन चार्ज भी मै निवेश राशि में गिन रहा हूँ।
नीचे आपको स्क्रीनशॉट दिया है, मैंने पहला स्क्रीनशॉट 23, जुलाई को लिया था।
8, अगस्त 2021 का स्क्रीनशॉट।
मैंने क्यूँ इन्हीं 5 कॉइन में निवेश किया, इसका कारण इस प्रकार है।
Bitcoin: 13,000 रुपये
Bitcoin पहली क्रिप्टोकरेंसी है, जिसमें निवेश करना काफी सुरक्षित भी है।
अगर आप कम कीमत मैं Bitcoin लेते है और निवेश राशि को होल्ड कर सकते है, तो इसमें नुकसान की संभावना काफी कम है।
Ethereum: 13,000 रुपये
Bitcoin की तरह Ethereum भी एक कम रिस्क का कॉइन है। Ethereum को टेक्नोलॉजी व सिक्योरिटी अनुसार Bitcoin से भी बेहतर माना जाता है।
Ethereum पर वर्तमान में बहुत से बड़े प्रोजेक्ट चल रहे है, साथ ही Ethereum 2.0 आने वाला है, जो टेक्नोलॉजी में कई गुना बेहतर होगा।
इसलिए मैंने Ethereum मैं भी Bitcoin जितनी राशि डाली।
Doge: 9000 रुपये
Doge कॉइन मजाक में शुरू हुआ था, लेकिन मार्किट कैपिटलाइजेशन अनुसार यह टॉप 10 क्रिप्टो कॉइन में से एक है। यह इलॉन मस्क के कारण मुमकिन हुआ है।
मेरे निवेश के समय Doge काफी कम कीमत पर उपलब्ध था, इसलिए इसमें भी मैंने कुछ राशि निवेश की, क्योंकि Elon Musk का अगला ट्वीट इसे वापस मून तक ले जा सकता है।
Shiba Inu: 4000 रुपये
Shiba Inu भी Doge की तरह मीमकॉइन है, लेकिन कई एक्सपर्ट इसमें निवेश को मना कहते है।
फिर भी मैंने इसमें 4000 निवेश किये और शुरू के कुछ दिनों में इसका चार्ट नीचे गया। लेकिन अब 20 दिनों में, Shiba Inu में भी कुछ प्रॉफिट मिला है और यह कॉइन में जल्द बेच भी दूंगा।
Tron: 1000 रुपये
अपने बजट अनुसार निवेश पूरा कर लिया था, पर अंत में 1000 रुपये का मैंने Tron लिया। Tron के संस्थापक जस्टिन सन एक अजीब व गजब हस्ती है और उनके कारनामों का प्रभाव Tron कॉइन पर भी दिखता है, इसलिए शेष पैसा इसमें डाल दिया।
मैं कैसे निवेश शुरू करूं?
अगर आप अपने पैसे से और पैसा कमाना चाहते है, तो निवेश जरूर शुरू करें। शुरू करने से तात्पर्य है, कि मार्किट रिसर्च चालू करें और सही समय आने पर निवेश करें।
Cryptocurrency में निवेश करने के लिए भारत में WazirX सबसे अच्छा प्लेट्फार्म माना जाता है। इसमें आप UPI से पेमेंट कर सकते है और सभी कॉइन में निवेश कर सकते है।
WazirX डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें और अपना अकाउंट तुरंत फ्री में बना सकते है।
कुछ जरूरी बातें
अगर आप नए निवेशक है या बनने वाले है, तो कुछ बाते जरूर ध्यान में रखें।
उतनी राशि ही निवेश करें, जितना आप रिस्क लें सके और जरूरत पड़ने पर लंबे समय तक होल्ड कर पाएं।
जिन कॉइन में प्रॉफिट की संभावना ज्यादा होती है, वहाँ रिस्क की संभावना भी ज्यादा होती है। यह चीज़ सिर्फ क्रिप्टो नहीं बल्कि स्टॉक व अन्य मार्किट में भी लागू होती है।
अच्छे व प्रचलित कॉइन पर ही निवेश करें। फिक्स रिटर्न, AI ट्रेडिंग व अन्य लुभावनी क्रिप्टो स्कीम से दूर रहें।
क्रिप्टोकरेंसी भारत में गैरकानूनी नहीं है, इसमें आप निवेश कर सकते है। सरकार व RBI क्रिप्टो पर दिशानिर्देश लाने का सोच रही है।
अन्य निवेश भी करें
सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी नहीं, बल्कि अन्य बेहतर तरीके भी है निवेश करने के लिए।
Mutual Fund, स्टॉक और गोल्ड बॉन्ड इनमें भी, मैं नियमित निवेश करता हूँ। क्योंकि विविधता से रिस्क कम होता है।
Mutual Fund में मुझे 200 दिनों में औसतन 15 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिला है। Mutual Fund में निवेश करने की सलाह मैं जरूर दूंगा, अगर आप मार्किट में नए भी हो, तो Mutual Fund के लिये इतना रिसर्च करने की जरूरत नहीं होती है।
Mutual Fund में पुरानी परफॉरमेंस देख कर फण्ड में निवेश करने का फैसला लें सकते है।
Mutual Fund, IPO, स्टॉक व गोल्ड में निवेश करने के लिए आप नीचे दिये बटन पर क्लिक कर, Upstox डाउनलोड कर सकते है।
इसमें आप रेफर करके भी पैसा कमा सकते है। Upstox 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक रेफेरल कमीशन देता है।
कई लोग इनवेस्टमेंट करने से दूर रहते है और अपने पैसे को बैंक में पड़ा रहने देते है। लेकिन आज के समय में बहुत सारे सुरक्षित व कम-रिस्क विकल्प मौजूद है, जिनकी तरफ जरूर पहल करनी चाहिए।