Nutrilite Daily Multivitamin, Plant Protein Powder और Salmon Omega-3 जैसे प्रसिद्ध नाम के हेल्थ केअर और न्यूट्रिशन प्रॉडक्ट बेचने वाली Amway Business भारत की नामी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है। Amway Nutrilite के प्रॉडक्ट का सेवन वजन को कम और नियमित रखने के लिए बहुत से लोगों द्वारा किया जाता है।
एमवे ने अपने न्यूट्रीलाइट के प्रॉडक्ट को लेके बहुत से दावे किए है। Amway के अनुसार Nutrilite के प्रॉडक्ट पूर्ण प्राकर्तिक होते है और उनमें किसी भी तरह के कत्रिम रसायन नहीं होते है। जिसके चलते Nutrilite ने अपने प्रॉडक्ट को शत-प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित बताये है।
परन्तु, जब प्रैक्टिकल और असल जिंदगी में इस्तमाल किसी भी प्रॉडक्ट का करते है, तो उसमें फ़ायदों के साथ साइड-इफ़ेक्ट सामने आ ही जाते है। उसके बाद कब वे साइड-इफ़ेक्ट, भारी नुक़सान में बदल जाते है, कभी-कभी इसका भी पता नहीं चलता है।
आज की यह पोस्ट Amway के Nutrilite न्यूट्रिशन प्रॉडक्ट पर ही है। जिसमे Amway Nutrilite All Plant Protein Powder के फ़ायदे, नुकसान, घटक और कीमत बतायंगे। फ़ायदों में हम गिनेंगे, कि इसके क्या शरीर पर पॉजिटिव प्रभाव आ सकता है और नुक़सान में इसके साइड-इफ़ेक्ट पर नज़र डालेंगे। तो चलिए, सबसे पहले इस प्रॉडक्ट के बारे में जानते है।
Amway Nutrilite All Plant Protein Powder

Nutrilite Product List में सबसे ऊपर नाम All Plant Protein Powder का ही आता है। जो Nutrilite का सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट में से एक है।
घटक
इस प्रॉडक्ट के घटक की बात करें, तो यह प्रॉडक्ट गेहूँ, सोयाबीन और पीले मटर के पौधों से एक्सट्रेक्ट (Extract) करके बनाया जाता है। जिसे एक तरह से पाउडर रूप में बनाया जाता है। जिसका सेवन पानी या दूध के साथ किया जाता है।
Nutrilite All Plant Protein के फ़ायदे
Amway Nutrilite All plant protein जरूरत अनुसार लेने पर बहुत से फ़ायदे है।
सबसे ज्यादा फायदा उन लोगो के लिये है, जो की नॉन-वेज (मांस या फिश) का सेवन नहीं करते है।क्योंकि अक्सर ज्यादतर प्रोटीन कमी के रोगी मांस सेवन नही करते है। इसलिए Plant Protein होने के कारण Nutrilite का यह प्रॉडक्ट सिर्फ वेज खाने वालों के लिये वरदान साबित हो सकता है।
अक्सर लोग व्हे प्रोटीन (Whey Protein) को प्राथमिकता देते है, क्योंकि यह प्लांट प्रोटीन की तुलना में बहुत सस्ता होता है। लेकिन जिन लोगों को Lactose Intolerance की बीमारी होती है, यानि जो लोग डेयरी प्रॉडक्ट जैसे दूध, दही, पनीर का पाचन अच्छे से नहीं कर पाते है, उन्हें प्लांट प्रोटीन की जरूरत पड़ती है। क्योंकि व्हे प्रोटीन भी दूध से बनता है।
एथेलीट, बूढ़े और प्रोटीन की कमी से जूझ रहे लोगो के लिये Plant Protein Powder बेहतर विकल्प है। Plant Protein से उनके शरीर मे दैनिक प्रोटीन की पूर्ति होती है, जो स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी भी है।
Plant Protein उन लोगो के लिए भी अत्यंत जरुरी न्यूट्रिशन है, जो अपना वजन कम करना चाहते है। चूंकि वजन कम करने में अपने डाइट में से कार्बोहायड्रेट और फैट का सेवन कम करना होता है, ऐसे में शरीर मे उपयुक्त मात्रा में प्रोटीन का होना बेहद जरुरी होता है।
कम डाइट के कारण शरीर को प्रोटीन नही मिलता, जिससे कमजोरी और बीमारियों को आवेदन मिलता है। ऐसे में संतुलित तरीके से प्रोटीन लेना जरूरी होता है। इसके चलते Nutrilite Plant Protein Powder के सेवन से प्रोटीन को संतुलित रख, वजन में कम कर सकते है।
Nutrilite All Plant Protein Powder के साइड-इफ़ेक्ट
Nutrilite Plant Protein Powder के फ़ायदे आपको पता ही होंगे, परन्तु इसके कुछ नुक़सान यानी साइड-इफ़ेक्ट भी होते है।
हमारे शरीर को औसतन 0.8 ग्राम प्रोटीन प्रति 1 किलो शरीर वजन पर प्रतिदिन चाहिए। यानी की किसी का वजन 70 किलो है, तो उसे हर दिन 56 ग्राम औसतन प्रोटीन चाहिए।

लिंग, उम्र और शरीर अनुसार प्रोटीन की जरूरत सबको कम ज्यादा होती है। इसलिए प्रोटीन को संतुलित रूप से लेना काफी जरूरी है।
कुछ रिसर्च कहती है, कि Plant Protein के ज्यादा सेवन से कोलेस्ट्रॉल बढ़ना, किडनी फैलियर, हार्ट डिसीज़ होने का खतरा भी होता है, लेकिन बहुत कम मामलों में। इसके अतिरिक्त Plant Protein कमजोर पाचन तंत्र वालो के लिए साइड-इफ़ेक्ट का कारण बन सकता है।
विशेष सलाह
Nutrilite का Plant Protein Powder 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, ग्रभवती महिलाओ और महिलाये जिन्हें मासिक-धर्म से जुड़ी समस्या हो, उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
कोई बीमारी या जारी दवाई होने पर Nutrilite के Plant Protein Powder का सेवन डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेकर ही करें।
वही प्रोटीन के लिए मांस, फिश, अंडे, बादाम, पनीर, सोयाबीन को रेगुलर खाना अच्छा विकल्प है। इससे जरूरी विटामिन और मिनरल की भी पूर्ति हो जाती है।
Nutrilite All Plant Protein Powder की कीमत
Amway के उपभोक्ता और डिस्ट्रीब्यूटर दोनो की शिकायतें काफी समय से Amway प्रॉडक्ट की क़ीमत पर रही है। ऐसा ही कुछ Amway के इस प्रॉडक्ट का हाल है।

Amway के All Plant Protein Powder के 1 किलोग्राम पैक की कीमत औसतन 5000 रुपए से अधिक है। इसमें घटक भिन्न होने के कारण कुछ प्रॉडक्ट की कीमत में परिवर्त्तन है
Amway के Plant Protein Powder का 200GM पैक भी मौजूद है, जिसकी कीमत 1339 रुपए है। वही 500GM पैक की कीमत 2500 रुपए से ज्यादा है।
कीमत अनुसार Amway का यह प्लांट प्रोटीन बेहद महंगा है। मार्केट में अच्छे ब्रांड के व्हे प्रोटीन 1500 रुपये प्रतिकिलो से शुरू होते है, वही 2000 रुपये में आपको अच्छे प्लांट प्रोटीन भी मिल जाएगे, जबकि Amway इसके लिए दोगुनी राशि लेती है।
Read:
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, कि आपको हमारे इस लेख से “Amway Nutrilite Protein Powder: फायदे, नुकसान, घटक, कीमत” कुछ नया जानने को मिला होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट में जरूर बताए।
4 thoughts on “Amway Nutrilite Protein Powder: फायदे, नुकसान, घटक, कीमत”
Breast cancer patient protin powder le sakta hai?
17 saal ke bachhe din me kitni baar le sakte hai aur ese kisme pite hai
Can sugar patient take nuterlite protein powder ?
3sal pahle mere injiyo plasty huae he me pickle 15 Dino se you let raha hu mu koi pareshani to nahi hogi mu javab de