Altos Company Details in Hindi: आज की इस पोस्ट के हम अल्टोस कंपनी की बात करने वाले है। जिसमे अल्टोस के MLM बिज़नेस प्लान के बारे में जानकारी देंगे।
Altos भारत में मौजूद डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है, जिसके बहुत सारे डायरेक्ट सेलर भारत में है। Altos को लेकर बहुत से लोगो के मन में सवाल भी होते है और खाशकर उन्हें जो पहली बार Altos या MLM के बारे में सुनते है।
इस लेख के माध्यम से हम इन सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। तो चलिये जानते है, Altos Enterprises Limited के बारे में.
Altos Kya Hai?
Altos एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग (MLM) कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2000 में हुई थीं। इसके संस्थापक का नाम डॉ अश्विन गुप्ता है। Altos का हैड-ऑफिस लुधियाना, पंजाब में है।
Altos ने अपनी शुरुआत 7 प्रॉडक्ट के साथ की थी और 2002 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर हुई थी और अब यह लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में एक है।
Altos IDSA (Indian Direct Selling Association) की मेम्बर कंपनी है।
चूंकि Altos एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, तो कोई भी इससे बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है। जिसमें Altos के प्रॉडक्ट को आगे बेचना और दूसरे लोगों को इस कंपनी से जोड़ने का काम होता है।
Altos का नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान कैसे काम करता है? इसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
Altos Company Profile
Name | ALTOS ENTERPRISES LIMITED |
CIN | U52190PB2002PLC025539 |
Directors | MANMOHAN, CHARNJIT AHUJA, SANJEEV GUPTA, ASHOK KUMAR, ABHISHEK GUPTA |
Incorporation Date | 28 October 2002 |
Website | altosindia.net |
Head office | Ludhiana, Punjab |
[email protected] | |
Product Categories | FMCG, Personal Care, Wellness, Garment |
Altos Products
अब हर MLM कंपनी में प्रॉडक्ट/सर्विस सबसे महत्पूर्ण होते है और इसी पर ही निर्भर आपकी इनकम होती है। Altos Product List की बात करे, तो Altos के पास कुल 150 से ज्यादा प्रॉडक्ट है, जिनमे से 90 फीसदी प्रॉडक्ट की मैन्यूफैक्चर Altos स्वयं करती है।
Altos प्रॉडक्ट लिस्ट में हेयर केयर, हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, एग्रीकल्चर, गारमेंट के प्रॉडक्ट शामिल है। Altos समय-समय पर अपने प्रॉडक्ट पर 3+1 (3 पीस खरीदे, 1 मुफ्त पाए), 2+1, 1+1 प्रॉडक्ट स्कीम लाती रहती है।
Altos Income Plan
कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर Altos से जुड़ सकता है, जिसमें मुख्य रूप से 2 काम करने होते है।
पहला इस कंपनी के प्रोडक्ट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बेचना और दूसरा नये डिस्ट्रीब्यूटर की टीम बनाना।
Altos में कुल 14 प्रकार की इनकम दी जाती है, जो कुछ इस प्रकार है।
- Earn Retail Profit
- Buy 1 Get 1 Free offer
- Personal Purchase Incentive
- Assign Income
- Business Start Up Incentive
- Leader Carry Forward Incentive
- Referral Income
- Leadership Incentive
- Royal Crown Accumulation
- Leadership Security Policy
- Royal Crown Annual Bonus
- Royalty Match Income
- National & International Travel Fund
- Life Time Incentive
ध्यान रखें, शुरुआत में ये सभी इनकम नहीं मिलती है और हर इनकम को हासिल करने की कुछ शर्ते होती है।
Altos Review
Altos के बिज़नेस प्लान और प्रॉडक्ट को तो हमने जान लिया है, लेकिन अब सवाल आता है, कि Altos से जुड़ने के फायदे और नुकसान क्या है? क्या Altos का प्लान जुड़ने लायक है? और वास्तव में Altos से इनकम कितनी होगी?
सबसे पहले तो Altos प्रॉडक्ट आधारित MLM कंपनी है और जो की जुड़ने की कोई फीस नही लेती है। एक तरह से Altos डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन कर रही है। इसलिए Altos के गायब हो जाने का और फ्रॉड के अवसर कम है। Altos के प्रॉडक्ट की कीमत भी सामान्य ही है, जो की किफायती शाबित होता है,
Altos में कई प्रॉडक्ट की BV बहुत कम है, जो की एक कमी हमे Altos में दिखी है। क्युकी BV कम होने पर उस प्रॉडक्ट पर प्रॉफिट कम हो जाता है।
इसके अलावा Altos का प्रदर्शन अधिकतर भारतीय MLM कंपनी जैसे Vestige, Modicare और RCM से काफी बुरा रहा है और इसका कोई खास प्रभाव डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में नहीं रहा है।
हमें उम्मीद है,कि आपको Altos पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर कोई भी सवाल या सुझाव है,तो कमेंट में जुरूर बताये।
Altos enterprises. Me bussiness kaise kre
Altos kya hai..
MLM good
Pdhai jaroori hain
Sir me cosmetic ka wholesale Store Lena chahta hu shuruat kese kare
Altos me products kese sell karte h
Very nice to meet you your company I am excited
Sir mai Altos ki delar ship lana chata hun
Altos company me saflta ki kitni sambhavna hai please bataaye.