1 Pan Card से कितनी MLM कंपनी से जुड़ सकते है?


काफी लोग और अक्सर नए नेटवर्क मार्केटर के मन में सवाल आता है, कि एक पैन कार्ड (Pan Card)से कितनी MLM कंपनी से जुड़ सकते है?

या फिर एक व्यक्ति कितनी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का हिस्सा बन सकता है?

तो इसका जवाब “असीमित” है। आप चाहे जितनी MLM/ डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जुड़ सकते है। और आप अपने एक ही पैन कार्ड का इस्तेमाल कितनी भी MLM कंपनी में कर सकते है। आपको इसके लिए कोई नही रोकेगा।

नाही सरकार का कोई कानून है और नाही डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन में पैन कार्ड को लेकर ऐसा कोई नियम है,कि एक पैन कार्ड से एक ही MLM कंपनी में काम कर सकते है।

यह अफवा कुछ MLM लीडर अक्सर, इसलिए फैलाते है, ताकि उनका डाउनलाइन किसी और MLM कंपनी से ना जुड़ जाए।

इसलिए आप बेफिक्र रहे और चाहे उतनी MLM कंपनी से जुड़ सकते है। आपको कोई रोकने वाला नही है।

एक और बात MLM कोई जॉब नहीं है, जिसमे आप एक ही कंपनी में काम कर सकते है. बल्कि अगर आप दो ऐसी MLM कंपनी से जुड़े है, जिनके प्रोडक्ट अलग केटेगरी के है, तो बेहतर है.

क्योकि अगर एक कंपनी में कुछ समस्या होती है, तो दूसरी कंपनी का नेटवर्क काम जरुर आएगा.

Rate This Post
शेयर करे : Share It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *